📚 संविधान सभा कि बैठके 📚
✍️ संविधान सभा कि प्रथम बैठक:-
संविधान सभा कि प्रथम बैठक 9 दिसम्बर 1946 ई. को नई दिल्ली स्थित कोंसिल चैम्बर के पुस्तकालय भवन में हुई ।संविधान सभा के सबसे बुजुर्ग सदस्य डॉ सच्चिदानन्द सिन्हा को सभा का अस्थाई अध्यक्ष चुना गया। मुस्लिम लीग ने इस बैठक का बहिष्कार किया और पाकिस्तान के लिए बिल्कुल अलग संविधान सभा कि माग कर दी।
✍️संविधान सभा की दूसरी बैठक:-
संविधान सभा की दूसरी बैठक दो दिन बाद 11 दिसम्बर 1946 ई. को कि गई थी। इस बैठक के दौरान डॉ राजेंद्र प्रसाद को संविधान सभा का स्थाई अध्यक्ष चुना गया था।
✍️संविधान सभा कि तीसरी और अंतिम बैठक:-
संविधान सभा कि अंतिम बैठक 24 जनवरी 1950 ई. को हुई ।और उसी दिन संविधान सभा के द्वारा डॉ राजेंद्र प्रसाद को भारत का प्रथम राष्ट्रपति चुना गया। संविधान सभा के द्वारा 26 जनवरी 1950 ई. से 1951-52 में हुए आम चनावों के बाद बनने बाली नई संसद के निर्माण तक भारत कि अंतरिम संसद के रूप में कार्य किया।!
👍🙏😷😷🙏👍
Thanks
0 टिप्पणियाँ
Please do not anter any spam link in the comment box , thanks