Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

कोरोना वायरस का घरेलू इलाज/उपचार हिन्दी में !


😷कैसे पता चलेगा कि आप कोरोना वायरस 
से संक्रमित है!😷

corona ke lakshan in hindi 2021,corona virus home treatments tips in hindi,
corona virus home treatments
1. गला सूखना !💉
2.सूखी खासी !💉
3.शरीर का उच्च तापमान !💉
4.सांस कि तकलीफ!💉
5.सिर दर्द !💉
6.बदन दर्द !💉

💉गर्म पानी के साथ नीबू पीने से वायरस फेफडो तक पहुंचने से पहले ही खत्म हो जाता हैं !

इस जानकारी को खुद तक न रखे !
इसे अपने परिवार और दोस्तों और सभी के साथ शेयर करें !आप को नहीं पता कि आप इस जानकारी को शेयर करके आप कितनी जान बचा रहे हैं !
इसे शेयर करें और लोगो कि मदद करे ताकि अधिक से अधिक लोगों को जानकारी हो सके एवं कोरोना से बचाव हो !

😷कोरोना के लिए घर पर आवश्यक चिकित्सा:-

1. पैरासिटामोल या डोलो 650 mg SOS
2. बीटाडीन गरगल माउथवॉश के लिए गुनगुनेपानी के साथ
3. विटामिन-सी जैसे
Tab Limcee 500mg चूसने की दिन  में 3 य़ा 4 बार। ये बहुत ही शक्तिशाली आंटी ओक्सीडेंट है बहुत ही कारगर है इम्यूनिट
 बढ़ता है। वायरस को असंक्रमित कर देती हैं।
और
Tab विटामिन D3 60k सप्ताह में एक 4 सप्ताह तक।
4.Tab बी.कम्प्लेक्स में मल्टीविटामिन एव ट्रेस  एलीमेंट्स
जैसेNeurokind plus
रोज एक 10 से15 दिन तक
इम्यूमनटी के लिए
5. भ़ाप लें-गले में खराश ठीक एव वायरल लोड कम कर वायरस को असंक्रमित कर देता है
6. पल्स ऑक्सिमीटर  रखे ओक्सीजन लेवल देेेेखने  के लिए नॉर्मल 90 से ऊपर होना चाहिए
7. ओक्सीजन सिलेंडर (केवल आपतकाल के लिए)
8. सांस  लेने में तकलीफ हो तो उल्टा पीठ  के बल सोयें जिससे ओक्सीजन सर्कुलेशन बढ जाता हैं
9.गुनगुने पानी में नमक के गरारे करें एवं गुनगुने पानी में नींबू निचोडकर दिन  में 3 या 4 बार पीयें ।
गहरी सांस लेने के व्यायाम  करें !


😷कोरोना के तीन चरण:-

1. केवल नाक में कोरोना:-

💉रिकवरी का समय आधा दिन होता है!
इसमें आमतौर पर बुखार नहीं होता है इसे असिमटोमेटिक कहते हैं !
इसमें क्या करें:-
स्टीम इन्हेलिग करे व विटामिन सी ले !

2. गले में खराश:-

💉ररकवरी का समय 1दिन होता है!
इसमें क्या करें: -
गरम पानी का गरारा करे , पीने में गरम पानी लें, नींबू पानी लें,
अगर बुख़ार हो तो पैरासिटामोल ले !
अगर गींभीर हो तो विटामिन-सी, बी. कम्प्लेक्स, डी और एंटीबायोटिक लें!

3. फेफडे में खासी :-

 💉4 से5 दिन में खासीऔर सास फूलना !
इसमें क्या करें:-
 
💉गरम पानी का गरारा करे , पीने में गरम पानी लें, नींबू पानी लें,विटामिन-सी, बी.कम्प्लेक्स,पैरासिटामोल,और गुनगुने पानी के साथ नींबू का सेवन करें!

💉पल्स ऑक्सिमीटर से अपने ओक्सीजन लेवल कि जांच करते रहें। अगर आपके पास ऑक्सिमीटर नही हो तो आप किसी भी दवा की दुकान से खरीद लें
अथवा 
💉गहरी सांस लेने का व्यायाम करें!
अगर समस्या गींभीर हो तो ओक्सीजन सिलेंडर मगाए और डॉक्टर से ऑनलाइन परामर्श लें !
बहुत ज्यादा तकलीफ हो तो एंटीवायरल मेडिसिन चिकित्सक की परामर्श से ले  !
            
            🙏😷😷😷🙏







एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ