# 3 मई को जन्मे व्यक्ति 👉
• 1701 – फ़्रांस के गणितज्ञ और विख्यात पर्यटक कोन्डामैन का पेरिस में जन्म हुआ।
• 1896 - वी. के. कृष्ण मेनन - भारतीय राष्ट्रवादी, राजनीतिज्ञ, कूटनीतिज्ञ और भारत के पूर्व रक्षा मंत्री।
• 1898 – इज़राइल की चौथी प्रधानमन्त्री गोल्डा मायर का जन्म हुआ।
• 1920 - अचला सचदेव -हिंदी चलचित्र की मशहूर अभिनेत्री।
• 1930 - सुमित्रा सिंह - राजस्थान की प्रसिद्ध महिला राजनीतिज्ञ।
• 1951 - अशोक गहलोत - प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ ।
• 1955 - रघुवर दास - झारखण्ड के छठवें मुख्यमंत्री ।
• 1959 - उमा भारती - प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ ।
• 1968 - अर्जुन मुंडा - झारखंड प्रान्त के पूर्व मुख्यमंत्री।
• 1977 - मरियम मिर्ज़ाख़ानी - गणित की दुनिया का प्रतिष्ठित सम्मान 'फील्ड्स मेडल' पाने वाली पहली महिला गणितज्ञ थीं।
# 3 मई को निधन हुए 👉
• 1969 - डाक्टर अकज़ाकिर हुसैन - भारत के तीसरे राष्ट्रपति (जन्म 1897)।
• 1981 - नर्गिस - भारतीय सिनेमा की प्रसिद्ध अभिनेत्री ।
• 2005 - जगजीत सिंह अरोड़ा, भारतीय सेना के कमांडर।
• 2006 - प्रमोद महाजन - भारत के राजनीतिज्ञ (जन्म 1949)।
• 2020 - कन्नड़ कवि केएस निसार अहमद का 84 साल की उम्र में निधन।
# 3 मई के महत्वपूर्ण अवसर 👉
💲 विश्व सौरऊर्जा दिवस (कन्फर्म नहीं)।
💲श्री अर्जुन मुंडा जन्म दिवस ।
💲 श्री रघुवर दास जन्म दिवस ।
💲 राजनीतिज्ञा उमाभारती जन्म दिवस।
💲 श्री अशोक गहलोत जन्म दिवस ।
💲 डॉ. जाकिर हुसैन स्मृति दिवस ।
💲 गुरु श्री अर्जुनदेव जयन्ती (प्राचीनमतानुसार)।💲 अन्तर्राष्ट्रीय प्रैस स्वतन्त्रता दिवस ।
♻️ कृपया ध्यान दें 👉
✍ यद्यपि इसे तैयार करने में पूरी सावधानी रखने की कोशिश रही है। फिर भी किसी घटना , तिथि या अन्य त्रुटि के लिए मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है ।👍😷😷👍
🇮🇳आपका दिन मंगलमय हो जी ।🇮🇳
0 टिप्पणियाँ
Please do not anter any spam link in the comment box , thanks